Welcome to MH-Forum. Please log in or sign up.

Crime News

- शादी से किया इनकार तो लड़की ने बचपन के दोस्त पर कर दिया ऐसिड अटैक
नई दिल्ली
एक लड़के को शादी से इनकार करने की सजा खुद पर ऐसिड अटैक से चुकानी पड़ी। विकासपुरी में मंगलवार दोपहर बाइक चला रहे लड़के पर ऐसिड अटैक करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बाइक पर पीछे बैठी उसकी गर्लफ्रेंड ही थी। जांच में पता लगा है कि लड़के द्वारा शादी से इनकार करने पर लड़की इतनी नाराज हो गई थी कि उसने अपने बॉयफ्रेंड पर अटैक कर दिया। एनबीटी ने इस मामले में शनिवार को ही खुलासा करते हुए बता दिया था कि हमलावर कोई करीबी ही है। रविवार को पुलिस ने 19 साल की लड़की को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड पर ऐसिड अटैक करने से पहले अपनी दो उंगलियों पर ट्रायल किया था कि कहीं ऐसिड बहुत खतरनाक तो नहीं। जब उसे यह भरोसा हो गया कि इससे उसके दोस्त की जान को कोई खतरा नहीं होगा, तब उसने ऐसिड अटैक का फैसला किया। सोमवार-मंगलवार की रात को लड़की ने ऐसिड को कोल्ड ड्रिंक की 200 एमएल की बोतल में भरकर अपने पर्स में छिपा लिया था।

मंगलवार को उसका दोस्त उसे बीए फर्स्ट इयर का एग्जाम दिलाने के लिए नरेला ले गया। आरोपी लड़की के पर्स में ऐसिड से भरी वह बोतल थी। पर्स को बाहर रखकर लड़की ने एग्जाम दिया था। वापसी में जब वे गंदे नाले को पार कर रहे थे, तब लड़की ने दोस्त से कहा कि उसके हेलमेट की स्ट्रिप से उसे परेशानी हो रही है, वह हेलमेट उतार ले। लड़के ने हेलमेट उतार दिया और इसके कुछ ही सेकंड बाद उसके ऊपर ऐसिड अटैक हो गया।

बाद में दर्ज करवाई शिकायत
इसकी शिकायत दोनों में से किसी ने भी पुलिस को नहीं की। लेकिन अगले दिन जब लड़के को यह पता लगा कि उसकी एक आंख करीब 70 फीसदी तक डैमेज हो सकती है। फिर उसने पुलिस शिकायत दर्ज कराना तय किया। उसे दोस्त पर भी शक हुआ था। विकासपुरी थाने के एसएचओ मधुकर राकेश और एसआई सचिन समेत पुलिस की चार टीमों ने चार दिनों तक 65 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। ये कैमरे अलीपुर श्रद्धानंद कॉलेज से आउटर रिंग रोड के उस पॉइंट के बीच लगे थे, जहां लड़के पर अटैक हुआ था। एक भी कैमरे में लड़के का कोई पीछा करते हुए नहीं दिखाई दिया और ना ही अटैक करते हुए।

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/girl-did-acid-attack-on-a-friend-to-stop-him-from-marrying-anyone-else/articleshow/69815832.cms?utm_source=facebook.com&utm_medium=referral&utm_campaign=acid17062019#

Go Up Pages:[1]